ISSN 2278-3059(Print), ISSN 2278-3067(Online)
|| Sangharsh / Struggle ||
e-Journal of DALIT Literary Studies
(Peer Reviewed e-Journal)
Email : editorsangharsh@gmail.com
|| Sangharsh / Struggle || e-Journal of DALIT Literary Studies (Peer Reviewed e-Journal)
Vol. 2, Issue 03 के लिए रचनाएँ आमंत्रित है.
‘संघर्ष’ एक तिमाही ई-पत्रिका है| यह मुख्य रूप से दलित,
आदिवासी और स्त्री को ध्यान में रखकर एक आंदोलन की तरह चलाई
जाने वाली पत्रिका है|
इस आंदोलन से आप भी अपनी रचनाओं के माध्यम से जुड सकते हैं |
आप अपनी रचनाएँ कभी भी भेज सकते हैं, आपकी रचनाओं को क्रमानुसार ‘संघर्ष’
पत्रिका में बारी–बारी से प्रकाशित किया जायेगा | आपकी रचनाये कविता, कहानी, संस्मरण, लेख-आलेख, अपने आस पास
कि महत्वपूर्ण घटनाओं,
अपने विचारों ओर समाज में होने वाली समस्याओं आदी को भी आप
भेज सकते हैं|
यह पत्रिका साल में चार बार ऑनलाइन प्रकाशित होती है| जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून,
जुलाई से सितम्बर और अक्टूबर से दिसम्बर में प्रकाशित होता
है|
आपकी रचनाएँ हमारे इस आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप इस आंदोलन से जुड़ रहें हैं और आपका यह प्रयास
समाज में अवश्य परिवर्तन लाने का प्रयास करेगा|
नोट – आप इस आन्दोलन
को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कुछ सहयोग राशि दे कर भी कर सकते हैं| (स्टूडेंट, शोधछात्र : 1000/- अध्यापक : 1500/- सामान्य पाठक : 1000/-)
धन्यवाद
हरेश परमार शिवदत्ता वावळकर रेखा कुरे
09408110030 09540206675 08595054673
ISSN 2278-3059(Print), ISSN 2278-3067(Online)
|| Sangharsh / Struggle ||
e-Journal of DALIT Literary Studies
(Peer Reviewed e-Journal)
No comments:
Post a Comment